Subscribe Us

Header Ads

लॉकडाउन का कोई भी असर नहीं परता है कोरोना वायरस पर

MunnanikitaCorona virus अब रुकने का नाम नहीं लेता 

लॉकडाउन 13अप्रैल और फिर 3मई फिर 17 मई का लॉकडाउन कर दिया गया फिर भी कोरोना वायरस रुकने का नाम नहीं लेती !
लॉकडाउन का कोई भी असर नहीं परता है कोरोना वायरस पर

2019–20 कोरोनावायरस महामारी चीन से 30 जनवरी 2020 को भारत में फैलने की पुष्टि हुई थी।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय ने 8 मई 2020 तक इस वायरस से भारत में 56,342 मामलों की पुष्टि की है 

जिसमें 1,886 लोगों की मृत्यु हुई है।
इस प्रकोप को एक दर्जन से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महामारी घोषित किया गया है,

जहां महामारी रोग अधिनियम, 1897 के प्रावधानों को लागू किया गया है, और शैक्षणिक संस्थानों और कई वाणिज्यिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है।


साथ भारत ने सभी पर्यटक वीजा को भी निलंबित कर दिया है, क्योंकि अधिकांश पुष्ट मामले अन्य देशों से लौटे लोगों में पाये गए है।

सरकार ने देश भर के 75 जिलों में लॉकडाउन जारी किया था, जहां 31 मार्च तक कोविड-19 मामलों की पुष्टि की गई थी

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।
उसके बाद भी लॉकडाउन 13अप्रैल और फिर 3मई फिर 17 मई का लॉकडाउन कर दिया गया है फिर भी कोरोना का मरीज मैं बड़ोराती हो रही है !

إرسال تعليق

0 تعليقات